Advertisement

काबूल- अफगानियों के 'पाकिस्तान विरोधी रैली' पर तालिबान की फायरिंग, दर्जनों महिलाएं घायल, पत्रकारों को भी किया गिरफ्तार

काबुल में हो रहे ‘पाकिस्तान विरोधी’ रैली पर तालिबान ने फायरिंग की है। इससे मची भगदड़ में कई...
काबूल- अफगानियों के 'पाकिस्तान विरोधी रैली' पर तालिबान की फायरिंग, दर्जनों महिलाएं घायल, पत्रकारों को भी किया गिरफ्तार

काबुल में हो रहे ‘पाकिस्तान विरोधी’ रैली पर तालिबान ने फायरिंग की है। इससे मची भगदड़ में कई महिलाएं घायल हो गई हैं। बता दें, पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल और तालिबान का साथ देने से अफगानिस्तान के लोगों में गुस्सा है। इसी के खिलाफ वे लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान के लड़ाकों द्वारा काबुल में राष्ट्रपति पैलेस के पास फायरिंग की गई है। यहां के एक होटल सेरेना में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख पिछले कई दिनों से रूके हुए हैं। लोग यहीं पर बड़ी संख्या में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तालिबानियों ने पत्रकारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, अफगानी नागरीक पंजशीर में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले का विरोध कर रहे हैं।

पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों में काबुल के लोग वे गो-बैक पाकिस्तान और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रदर्शन मंगलवार को काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर चल रहा था, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। यहां लोगों को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग कर दी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad