Advertisement

कोरोना वायरस: न्यूजीलैंड ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाई रोक, 28 अप्रैल तक रहेगी पाबंदी

न्यूजीलैंड ने भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए गुरुवार को भारत से आने...
कोरोना वायरस: न्यूजीलैंड ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाई रोक, 28 अप्रैल तक रहेगी पाबंदी

न्यूजीलैंड ने भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए गुरुवार को भारत से आने वाले सभी यात्रियों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार यह अस्थायी रोक 11 से 28 अप्रैल तक लागू रहेगी।

प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि स्वास्थ्य दल 28 अप्रैल तक के समय का उपयोग भारत से आने वाले यात्रियों को स्वीकार करने के लिए सुरक्षित तरीके की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले लोगों से जोखिम का आकलन शुरू कर दिया गया है। सरकार कोविड हॉटस्पॉट वाले अन्य देशों पर नजर बनाए हुए है।

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 1,26,789 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 59,258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319  हो गये हैं। इसी अवधि में 685 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  1,66,862 हो गयी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad