Advertisement

शांति का नोबेल ट्यूनिशिया नेशनल डायलॉग क्वार्टेट को

वर्ष 2015 का नोबेल शांति पुरस्कार किसी व्यक्ति को न देकर ट्यूनिशिया के नेशनल डायलॉग क्वार्टेट (राष्ट्रीय संवाद चतुष्टक) को देने की घोषणा की गई है। वर्ष 2011 में ट्यूनिशिया में हुई जैसमिन क्रांति के बाद देश में बहुलवादी लोकतंत्र की स्‍थापना में इस डायलॉग क्वार्टेट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
शांति का नोबेल ट्यूनिशिया नेशनल डायलॉग क्वार्टेट को

ट्यूनिशिया में जैसमिन क्रांति के बाद देश में अचानक से सामाजिक अशांति और राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया था जिसके कारण देश में लोकतंत्रीकरण की प्रक्रिया खतरे में पड़ गई थी और देश गृह युद्ध के मुहाने पर खड़ा था। ऐसे में 2013 में देश के चार महत्वपूर्ण संगठनों को मिलाकर नेशनल डायलॉग क्वार्टेट का गठन किया गया जिसके प्रयासों से एक ऐसे संविधान सम्मत सरकार की स्‍थापना संभव हुई जो देश की संपूर्ण आबादी को बिना किसी भेदभाव के मौलिक अधिकार मिलना सुनिश्चित करे।

इस क्वार्टेट में जो चार महत्वपूर्ण संगठन शामिल हैं उनमें पहली है मजदूरों की संस्‍था द ट्यूनिशियन जनरल लेबर यूनियन, दूसरी है कारोबारियों की संस्‍था द ट्यूनिशियन कंफेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री, ट्रेड एंड हैंडीक्राफ्ट, तीसरी है मानवाधिकार संस्‍था द ट्यूनिशियन ह्यूमन राइट लीग और चौथी वकीलों की संस्‍था द ट्यूनिशियन ऑर्डर ऑफ लॉयर्स। यह चारों संगठन देश के अलग-अलग वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं और कानून, मानवाधिकारों के लिए काम करते हैं। इस आधार पर उच्च नैतिक अधिकार के साथ इन चारों संगठनों ने मिलकर देश में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को विकसित करने में मध्यस्‍थ की भूमिका निभाई जिसके कारण इस क्वार्टेट को इस वर्ष शांति का नोबेल देने की घोषणा की गई है। गौरतलब है अरब और अफ्रीकी देशों में हालिया राजनीतिक उठापटक की शुरुआत ट्यूनिशिया में हुई जैसमिन क्रांति से ही हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad