Advertisement

नोटबंदी की आलोचना के बीच मोदी ने जीता टाइम ऑनलाइन रीडर्स पोल

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के चलते भले ही कितनी भी आलोचना झेल रहे हों लेकिन अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ के पर्सन ऑफ द इयर खिताब के लिए मोदी ने ऑनलाइन रीडर्स पोल जीत लिया है।
नोटबंदी की आलोचना के बीच मोदी ने जीता टाइम ऑनलाइन रीडर्स पोल

बड़ी तादाद में भारतीयों ने टाइम पर्सन ऑफ द इयर खिताब के लिए नरेंद्र मोदी को बढ़-चढ़ कर वोट दिया था। इसी का नतीजा है कि मोदी दुनिया भर के नेताओं, कलाकारों और राजनेताओं से थोड़ा सा आगे निकल गए हैं। टाइम पर्सन ऑफ द इयर का परिणाम 7 दिसंबर को आएगा।

पाठकों द्वारा दिए जाने वाले वोटों के हिसाब अभी तक मोदी पहले नंबर पर बने हुए हैं। लेकिन संपादकीय मंडल अंत में तय करता है कि इस बार यह खिताब किसके नाम होगा। अगर संपादकीय मंडल चाहेगा तो वह इस खिताब को किसी और को भी दे सकता है। लेकिन ऑनलाइन पोल में मोदी का पहले नंबर पर आना उनकी लोकप्रियता दिखाता है। मोदी ने ऑनलाइन वोटिंग में जिन लोगों को पछाड़ा उनमें, बराक ओबामा, डोनॉल्ड ट्रंप और जूलियन असांज रहे। टाइम पर्सन ऑफ इयर होना बहुत प्रतिष्ठित समझा जाता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad