मानवाधिकार समूहों का कहना है यह मामला इसका ताजा उदाहरण है कि कैसे थाईलैंड के व्यापक मानहानि और कंप्यूटर अपराध कानूनों ने खोजी पत्राकारिता को बंद कर दिया है और इससे देश में गलत चीजों को बेनकाब करना काफी मुश्किल हो गया है, जहां भ्रष्टाचार स्थानीय स्तर पर व्याप्त है। बीबीसी के दक्षिण पूर्व एशिया के संवाददाता जोनाथन हेड द्वारा सितंबर 2015 में की रिपोर्टिंग को लेकर यह मामला चल रहा था, जिस रिपोर्टिंग में यह दिखाया गया था कि कैसे फुकेट में दो विदेशी लोगों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था।
थाईलैंड रिपोर्टिंग के लिए बीबीसी पत्राकार को पांच साल की जेल
बैंकॉक बीबीसी के साथ जुड़े एक ब्रिटिश पत्राकार को थाईलैंड में रिपोर्टिंग के सिलसिले में वहां की एक जेल में पांच साल की कैद काटनी होगी। एक प्रसिद्ध पर्यटक द्वीप पर धोखाधड़ी की जांच को लेकर उसके खिलाफ एक वकील ने एक अपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement