वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच करोड़ के पार पहुंच गई है और इस महामारी से साढ़े बारह लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 50,052,204 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,53,110 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना महामारी का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है और इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में अब तक 9,33,359 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,36,064 लोगों की जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1.27 लाख से अधिक नए संक्रमित पाए गए हैं।
पूरे विश्व में हालांकि तीन करोड़ 28 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात भी दे चुके है लेकिन उसके बावजूद कई देशों को इस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए फिर से नए प्रतिबंध और लॉकडाउन लगना पड़ रहा है।