Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने नवाज शरीफ की तारीफों के पुल बांधे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तारीफों के पुल बांधते हुये कहा कि वह पाकिस्तान को उसकी समस्याओं के समाधान में मदद करने के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने नवाज शरीफ की तारीफों के पुल बांधे

अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की सत्ता हस्तांतरण टीम ने ट्रंप और शरीफ के बीच की बातचीत को उपयोगी बताया है। ट्रंप ने यह बात तब कही जब शरीफ ने उन्हें बधाई देने के लिए कल रात फोन किया था। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा भी की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक वक्तव्य के मुताबिक ट्रंप ने शरीफ से कहा, पाकिस्तान लंबित समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए आप मुझसे जैसी भी भूमिका की अपेक्षा करेंगे मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं। यह सम्मान की बात होगी और मैं इसे व्यक्तिगत रूप से करना चाहूंगा। आप किसी भी समय, यहां तक की 20 जनवरी को पदभार संभालने से पहले भी मुझे फोन कर सकते हैं। वक्तव्य के मुताबिक ट्रंप ने प्रधानमंत्री शरीफ से कहा कि उनकी बहुत अच्छी छवि है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक ट्रंप ने शरीफ से कहा,  आप (शरीफ) एक शानदार इनसान हैं। आप अद्भुत काम कर रहे हैं जो स्पष्ट नजर आ रहा है। मैं जल्द ही आपसे मिलने की आशा कर रहा हूं। आपसे बात करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं उस व्यक्ति से बात कर रहा हूं जिसे मैं लंबे समय से जानता हूं।

वक्तव्य के अनुसार ट्रंप ने कहा कि ढेर सारे अवसरों से भरपूर पाकिस्तान एक अद्भुत देश है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, पाकिस्तानी सर्वाधिक बुद्धिमान लोगों में शामिल हैं। शरीफ ने ट्रंप को पाकिस्तान आमंत्रित किया। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह एक शानदार देश, शानदार लोगों की शानदार जगह पर आना पसंद करेंगे। ट्रंप ने कहा, कृपया पाकिस्तानी लोगों तक यह बात पहुंचाएं कि वे अद्भुत हैं और मैं जितने भी पाकिस्तानियों को जानता हूं वे सभी असाधारण हैं।

हालांकि, ट्रंप की सत्ता हस्तांतरण टीम द्वारा जारी दोनों नेताओं के बीच की बातचीत के ब्योरे में ट्रंप द्वारा शरीफ की तारीफ और पाकिस्तान की समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार रहने संबंधी ट्रंप की कही गई बात का जिक्र नहीं है।

सत्ता हस्तांतरण टीम ने कहा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक दूसरे से आज बातचीत की। दोनों नेताओं ने भविष्य में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने को लेकर उपयोगी बातचीत की। सत्ता हस्तांतरण टीम ने कहा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री शरीफ के साथ स्थायी और मजबूत व्यक्तिगत संबंध की आशा कर रहे हैं।

ट्रंप ने शुरुआत में जिन कुछ विदेशी नेताओं से बातचीत की थी उनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad