Advertisement

यूक्रेन में विद्रोहियों की लड़ाई में दो सैनिकों की मौत

यूक्रेन की सरकारी सेना और रूस समर्थित अलगाववादी व्रिदोहियों के बीच बढ़ती लड़ाई के पांचवें दिन भी पूर्वी यूक्रेन तोप के गोलों से दहला रहा। इस लड़ाई में दो सैनिकों की मौत हो गई जबकि दस घायल हैं।
यूक्रेन में विद्रोहियों की लड़ाई में दो सैनिकों की मौत

यूक्रेन की सरकार ने इस संबंध में बताया कि रातभर चली इस लड़ाई में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए जबकि विद्रोहियों का कहना है कि इस लड़ाई में उनका भी एक लड़ाका मारा गया है।

इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर नए अमेरिकी प्रशासन और अन्य पश्चिमी शक्तियों से समर्थन पाकर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगाया।

सरकार ने बताया कि शाम के बाद लड़ाई और तेज हो गई। दोनों पक्षों ने इस लड़ाई में नागरिकों के भी मारे जाने की बात कही है। रात के दौरान दोनों ओर से रॉकेट दागे जाने की आवाज सुनी।

अवदिवका  में सप्ताहांत में शुरु हुई इस लड़ाई में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। अप्रैल 2014 में अलगाववादी विद्रोहियों के साथ शुरू हुई लड़ाई में अब तक 9700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad