यूएन में यूएस की एंबेसडर निक्की हैले ने इस बैठक के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। निक्की ने कहा कि हमने जापान, फ्रांस, यूके और साउथ कोरिया के साथ इस मामले को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। नॉर्थ कोरिया के हाईड्रोजन बम के परीक्षण को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
We along w/Japan, France, the UK and S.Korea have called for an emergency Security Council meeting on N.Korea in the open tomorrow at 10am
— Nikki Haley (@nikkihaley) September 3, 2017
United Nations calls for emergency meeting to discuss North Korea's latest nuke test
Read @ANI story | https://t.co/VZGDNiFWOV pic.twitter.com/JFYNju8h9v
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2017
बता दें कि दुनिया के तमाम शक्ति संपन्न देशों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए उत्तर कोरिया ने एक बार फिर हाइड्रोजन बम के परीक्षण से जापान, रुस, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों की धरती को हिला दिया है।
भारतीय समयानुसार शनिवार देर रात ढाई बजे चीन, जापान और रुस के पूर्वी शहर व्लादिवोस्टक तक 5.1 से लेकर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद उत्तर कोरिया ने दावा किया कि उसने एक ऐसा अति उन्नत हाइड्रोजन बम विकसित किया है, जिसे अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से जागा जा सकता है। इस टेस्ट के बाद द7िण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण की पुष्टि कर दी है।
अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी जेम्स मैटिस ने कड़े शब्दों में नॉर्थ कोरिया को जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को नॉर्थ कोरिया की तरफ से धमकाया गया तो हम मजबूत सैन्य कार्रवाई करेंगे। व्हाइट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया, अमेरिका या उसकी सीमा से जुड़े गुआम में कोई भी कार्रवाई करता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि जो देश उत्तर कोरिया के साथ व्यापार कर रहे हैं, अमेरिका उनके साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यूएस इस तरह के विकल्पों पर विचार कर रहा है।