Advertisement

एनजीओ के अनुसार पश्चिमी मोसुल में फंसे हैं साढ़े तीन लाख बच्चे

एक गैर सरकारी संगठन ने रविवार दावा किया कि पश्चिमी मोसुल में तकरीबन साढ़े तीन लाख बच्चे फंसे हैं जबकि इराकी सेना ने सामरिक महत्व के इस शहर पर कब्जा जमाए उग्रवादियों के खिलाफ ताजा हमले शुरू किए।
एनजीओ के अनुसार पश्चिमी मोसुल में फंसे हैं साढ़े तीन लाख बच्चे

बाल अधिकार के लिए काम कर रहे लंदन आधारित गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्डेन के कंट्री डाइरेक्टर मॉरिजियो क्रीवालेरो ने कहा, इराकी बल और अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत उनके सहयोगियों को बच्चों तथा उनके परिवारों को नुकसान से बचाने तथा स्कूलों एवं अस्पतालों जैसे असैन्य इमारतों पर हमले से परहेज करने के लिए भरसक कोशिश करनी चाहिए।

क्रीवालेरो ने आगाह किया कि ज्यादातर लोगों के लिए भागना कोई विकल्प नहीं है। उन्हें आईएस समूह के लड़ाकों के प्रतिशोध, स्नाइपर गोलीबारी और बारूदी सुरंग का खतरा है। एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad