पत्रिका के जनमत संग्रह में फिलहाल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रपति उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स (10.5 प्रतिशत) को पहले स्थान पर चल रहे हैं जबकि मोदी की वोट हिस्सेदारी अभी 2.7 प्रतिशत है और वह दस लोगों की इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। सोमवार तक किए गए मतदान के आधार पर मंगलवार को जारी इस सूची के मुताबिक, पाकिस्तान की कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई (5.9 प्रतिशत) को दूसरा स्थान मिला है जबकि पोप फ्रांसिस (3.9 प्रतिशत) तीसरे स्थान पर हैं।
इस सूची में सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के अन्य उम्मीदवारों को भी पीछे छोड़ दिया है। लोगों ने रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप को 2.1 प्रतिशत जबकि डेमोक्रेटिक के प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को 1.4 प्रतिशत वोट दिए। टाइम प्रोफाइल के मुताबिक, मोदी ने भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहित किया है और वह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का आधुनिकीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि उन्हें देश में कुछ दक्षिणपंथी अतिवादियों के कारण विवाद का भी सामना करना पड़ा है।
गूगल के सीईओ और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सुंदर पिचई इस सूची में 25वें स्थान पर हैं और 1.5 प्रतिशत लोगों ने उनके पक्ष में मतदान किया है। रिलायंस के चेयरमैन का इस सूची में 55वां स्थान है और उन्हें 0.5 प्रतिशत वोट मिले हैं। शीर्ष दस प्रभावशाली व्यक्तित्व की बात की जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 3.5 प्रतिशत वोट पाते हुए इसमें चौथा स्थान बनाया है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को इसमें दसवां स्थान दिया गया है। पाठकों की पसंद के आधार पर वोटिंग 4 दिसंबर को खत्म हो जाएगी जबकि विजेता की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी।