Advertisement

पाकिस्तान : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर पहुंचने से पहले पंजाब पुलिस अलर्ट पर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस, अपनी पार्टी की एक बड़ी रैली को शनिवार को संबोधित करने यहां आ रहे...
पाकिस्तान : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर पहुंचने से पहले पंजाब पुलिस अलर्ट पर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस, अपनी पार्टी की एक बड़ी रैली को शनिवार को संबोधित करने यहां आ रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आगमन से पहले अलर्ट पर है। शरीफ चार साल पहले स्वनिर्वासन पर ब्रिटेन चले गये थे।डॉ न अखबार की खबर के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से खतरे की सूचना मिलने के बाद गृह विभाग और पुलिस ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन) के 73 वर्षीय नेता शरीफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौकस हो गयी है।

 
उनका शनिवार शाम को लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान में एक जनसभा में पहुंचने का कार्यक्रम है। अखबार के अनुसार, इस बीच नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने पार्टी नेताओं को उनके बड़े भाई का ‘‘ऐतिहासिक स्वागत’’ करने को कहा है।लाहौर जिला प्रशासन द्वारा दी गयी अनुमति के तहत पीएमएल (एन) को इस संबंध में 39 शर्तों का पालन करना होगा जिनमें सहभागियों एवं आम लोगों की सुरक्षा के लिए आयोजन स्थल और उसके आसपास सभी जरूरी एहतियाती उपाय किया जाना शामिल है।
 
लाहौर के जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह पार्टी को मीनार-ए-पाकिस्तान में रैली की मंजूरी देते हुए कहा था, ‘‘ संवैधानिक कार्यालयों/ सशस्त्र बलों/ न्यायपालिका के खिलाफ कोई भाषण नहीं दिया जाएगा।’’ नवाज शरीफ के भतीजे हमजा शरीफ ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘ अपने संबोधन में नवाज शरीफ आर्थिक संकट से देश को बाहर निकालने की रूपरेखा पेश करेंगे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad