Advertisement

यूएई की विख्‍यात मस्जिद गए मोदी, सेल्‍फी भी ली

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत एेतिहासिक शेख जायेद मस्जिद देखने के साथ की है। सऊदी अरब के मक्का और मदीना के बाद यह दुनिया की सबसे बडी मस्जिद है। यहां भी मोदी सेल्‍फी लेना नहीं भूले।
यूएई की विख्‍यात मस्जिद गए मोदी, सेल्‍फी भी ली

नरेंद्र मोदी 34 वर्ष बाद यूएई की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। हवाई अड्डे पर अबू धाबी के शहजादे और उनके पांच भाइयों ने प्रोटोकाल से हटते हुए मोदी का स्वागत किया। आबू धाबी पहुंचने पर अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत इस मशहूर मस्जिद को देखने गए जो यूएई की प्रमुख इबादतगाह और इस्लामी वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है।मस्जिद परिसर में मोदी को देखने के लिए काफी तादाद में भारतीय मूल के लोग मौजूद थे। वहां 'मोदी-मोदी' के नारे लगे, तो मोदी भी प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों के बीच जा पहुंचे। मोदी के साथ मौजूद यूएई के अधिकारियों ने उन्हें मस्जिद की शानदार वास्तुकला की जानकारी दी। वहां शेख के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सेल्फी भी ली। 

इस मस्जिद का नामकरण यूएई के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति दिवंगत जायेद बिन सुल्तान अल नायान पर किया गया है। इस मस्जिद में लगभग 40 हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं। इसका निर्माण 1996 से 2007 के बीच हुआ। मस्जिद में आगंतुक पुस्तिका में मोदी ने लिखा, मैं इस शानदार, विशाल और खूबसूरत इबादतगाह में आकर प्रसन्न हूं। यह दुनिया भर की रचनात्मकता और कौशल की बदौलत निर्मित मानवीय उपलब्धि और एकता का बेजोड़ नमूना है। मुझे विश्वास है कि यह शांति, करूणा, सौहार्द और समावेशिता का प्रतीक होगी जो इस्लाम की आस्था का अभिन्न अंग है। 

इस मस्जिद का निर्माण 1996 से 2007 के बीच हुआ था। यहां लगभग 40 हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं। 

 

मोदी की सेल्‍फी डिप्‍लोमेसी 

मोदी को सेल्फी में रूचि है और उन्होंने पहले भी कई नेताओं के साथ सेल्फी ली हैं। सेल्फी कूटनीति उनकी विदेश यात्रााओं के एक महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर उभरी है।गत मई में अपनी चीन यात्रा के दौरान मोदी ने चीन के प्रधानमंत्राी ली क्विंग के साथ सेल्फी ली थी। अप्रैल में उन्होंने उन भारतीय छात्राें के साथ सेल्फी ली थी जो फ्रेंच स्पेस एजेंसी के उनके दौरे के दौरान एकत्रित हुए थे। मोदी ने पिछले वर्ष अपनी आस्ट्रेलिया यात्राा के दौरान अपने मित्रा एवं आस्टेलिया के आस्ट्रेलिया टोनी एबट के साथ ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पोस्ट की थी।

 

अरबी में किया ट्वीट 

अबू धाबी पहुंचने पर अरबी में मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, खुशामदीद यूएई। मैं इस यात्रा को लेकर बहुत आशावान हूं। मुझे विश्वास है कि इस यात्रा के नतीजों से भारत और यूएई के संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने आगे लिखा, मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नयान द्वारा मेरा हवाई अड्डे पर स्वागत किये जाने का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। 

 

मोदी की इस यात्रा को भारत और यूएई के बीच व्यापार एवं सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्राें में संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह चाहते हैं कि यूएई आतंकवाद विरोधी मुहिम में भारत का अग्रणी सहयोगी बने।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad