Advertisement

शक्तिशाली भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, 89 लोग घायल

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमाई इलाकों में आज एक शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें 89 लोग घायल हो गए। 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटकों को अफगानिस्तान पाकिस्तान समेत उत्तर भारत में भी महसूस किया गया।
शक्तिशाली भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, 89 लोग घायल

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक गुलाम रसूल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6.9 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 196 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। तजाकिस्तान और भारत में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक फिलहाल किसी जान के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.3 रही और इसका केंद्र अफगानिस्तान के अश्कशाम क्षेत्र से पश्चिम दक्षिण में 41 किलोमीटर पर हिंदूकुश पर्वतमाला में 203 किलोमीटर की गहराई पर था। पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि पेशावर में लगभग 59 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा स्वात में 17, डिर लोअर डिस्ट्रिक में 12 और बुनेर जिले में एक व्यक्ति घायल हुआ। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल, खैबर प्रशिक्षण अस्पताल और हयाताबाद मेडिकल परिसर भेजा गया है।

 

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर भागे और इसी भागदौड़ में अधिकतर लोग घायल हुए। इसके अलावा भूकंप के चलते हुए भूस्खलन के कारण काराकोरम राजमार्ग अपर कोहिस्तान जिले में बंद हो गया जिसे बाद साफ करके फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। एक बचाव अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों में हालत ठीक है और किसी बड़ी आपातकालीन सूचना की कोई खबर नहीं है। लाहौर, ननकाना साहिब, फैसलाबाद, सरगोधा, शेखुपुरा, मुल्तान, सियालकोट, गुजरात, झोलम, मुरी, मलकंद, चारसादा,  स्वात, हंगू और स्वाबी, चित्राल एवं दक्षिणी वजीरिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 26 अक्तूबर को पाकिस्तान और पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके कारण पाकिस्तान में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान में पिछले महीने भी 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था लेकिन उस समय कोई हताहत नहीं हुआ था।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad