Advertisement

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश, 26 की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को मूसलाधार बारिश से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए है।
पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश, 26 की मौत

मूसलाधार बारिश से प्रांतीय राजधानी पेशावर और चारसड्डा, नौशेरा जिले विशेष तौर पर प्रभावित हुए हैं। प्रांतीय मंत्री जिया उल्लाह अफरीदी ने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल और चारसड्डा तथा नौशेरा के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad