पनामा पेपर्स लीक में पाक प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों का नाम आने के बाद उन पर विपक्षी दलों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। 1.15 करोड़ कर दस्तावेजों के लीक, पनामा पेपर्स लीक, ने दुनियाभर के करीब 140 नेताओं से जुड़े विदेशी सौदों- खातों का पर्दाफाश किया है। इसमें शरीफ के चार में से तीन बच्चों मरियम, हसन और हुसैन का नाम विदेशी कंपनियों के मालिकों के रूप में आया है।
शरीफ ने लीक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। शरीफ ने संकल्प लिया है कि भ्रष्टाचार या गबन साबित होने पर वह पद छोड़ देंगे। खबर-पख्तूनख्वा के बानु शहर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यदि मेरे खिलाफ एक पैसे का भी भ्रष्टाचार साबित होता है तो, मैं पद छोड़ने में क्षण भर भी नहीं लगाउंगा।’’