पाकिस्तान ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पठानकोट हमले के लिए संदिग्ध संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई के तहत जैश के कई कार्यालय भी सील कर दिए गए हैं। पीएम नवाज शरीफ के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी कई गिरफ्तारियां की गई हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत का भविष्य पठानकोट हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई पर निर्भर करता है। इस मामले में भारत अपना रुख साफ कर चुका है। भारत ने हमल से जुड़े कई सबूत पाकिस्तान को सौंपे हैं। जांच को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान अपनी एक टीम पठानकोट भेजने पर भी विचार कर रहा है।
बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा मामलों की एक उच्च स्तरीय कमिटी की अहम बैठक हुई। बैठक में पाकिस्तान के गृहमंत्री, वित्त मंत्री खुफिया विभाग के निदेशक के अलावा सेना और प्रशासन के कई उच्च अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पठानकोट हमले की जांच बेहद संतोषजनक है और इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तानी सरकार अपने विशेष जांच दल को पठानकोट एयरबेस भेजने पर भी विचार कर रही है।