लांढी क्षेत्र के गद्दाफी शहर में आज सुबह सात बजकर 18 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में जकारिया एक्सप्रेस जुमा गोठ ट्रेन स्टेशन पर खड़ी फरीद एक्सप्रेस से टकरा गई। इस टक्कर के कारण फरीद एक्सप्रेस की दो और जकारिया एक्सप्रेस की एक बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टीवी फुटेज में डिब्बे आपस में भिड़े हुए और पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं और स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं।
फरीद एक्सप्रेस लाहौर से कराची आ रही थी जबकि जकारिया एक्सप्रेस मुल्तान से चली थी।
जियो न्यूज के अनुसार, शुरूआती जांच में पता चला है कि जकारिया एक्सप्रेस के चालक ने सिगनल को नजरअंदाज कर दिया था। जिन्ना अस्पताल में आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ. सीमी जमाली ने कहा कि 17 शव और 50 घायलों को जिन्ना अस्पताल में लाया गया है।
उन्होंने कहा, घायलों में से कई लोगों को सिर में चोटें आई हैं और कुछ की हालत नाजुक है। इस दुर्घटना के कारण यातायात बाधित हो गया और घायलों को ला रही एंबुलेंसें सड़कों पर फंसी रहीं। कराची से चलने वाली सभी ट्रेनें बचाव कार्य पूरे होने तक निलंबित कर दी गई हैं।
भाषा