Advertisement

मालदीव में संकट गहराया, सेना ने सभी सांसदों को संसद से बाहर फेंका

मालदीव में पिछले 13 दिनों से जारी सियासी संकट और गहराता जा है। अब सेना ने संसद में मौजूद सभी सांसद को उठा...
मालदीव में संकट गहराया, सेना ने सभी सांसदों को संसद से बाहर फेंका

मालदीव में पिछले 13 दिनों से जारी सियासी संकट और गहराता जा है। अब सेना ने संसद में मौजूद सभी सांसद को उठा कर बाहर फेंक दिया। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने भी सांसदों को बाहर फेंके जाने से संबंधित तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर साझा किए हैं।

एमडीपी के महासचिव अनस अब्दुल सत्तार ने ट्वीट कर कहा है कि सेना ने सांसदों को मजलिस परिसर से बाहर फेंक दिया। चीफ जस्टिल अबदुल्ला सईद सच सामने ला रहे थे। उन्हें भी उनके चैंबर से घसीट कर ले जाया गया, पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

बता दें कि देश की सुप्रीम कोर्ट ने 9 राजनेताओं की रिहाई के आदेश दिए थे। जिसे राष्ट्रपति यामीन ने मानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यहां राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। मालदीव में आपातकाल के ऐलान के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad