Advertisement

वीडियो: जाधव की मां से पाक पत्रकारों का दुर्व्यवहार, पूछा- 'कातिल बेटे से मिलकर आप खुश हैं?'

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनके परिजन से मुलाकात के बाद पाकिस्तान सरकार...
वीडियो: जाधव की मां से पाक पत्रकारों का दुर्व्यवहार, पूछा- 'कातिल बेटे से मिलकर आप खुश हैं?'

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनके परिजन से मुलाकात के बाद पाकिस्तान सरकार पर गकई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एक ओर जहां मुलाकात के दौरान बीच में कांच की दीवार को लेकर भारत की ओर से ऐतराज जताया गया वहीं अब जाधव की पत्नी की जूती, मंगलसूत्र और चूड़ियों को उतरवाने को लेकर भी भारत में गुस्सा है।

इस बीच पाकिस्तानी मीडिया का भी शर्मनाक रवैया सामने आया है। मुलाकात के बाद जाधव की मां से पाकिस्तानी पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह 'कातिल' बेटे से मिलकर खुश हैं। जाधव की मां और पत्नी से पत्रकारों ने चीखते हुए कई सवाल किए। एक ने जाधव की पत्नी से पूछा, “मुलाकात कैसी रही जी? आपके पतिदेव ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली है, इसके बारे में क्या कहती हैं आप?”

कुलभूषण की मां से भी पाक मीडिया ने सवाल पूछे, जिससे उन्हें बिना कुछ बोले हटना पड़ा। पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछा “आप उनसे मिलकर खुश हैं? आपके क्या जज्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद? पाकिस्तान कातिलों को मिलाता है, क्या आप पाकिस्तान को शुक्रिया अदा करना चाहेंगी?”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad