पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनके परिजन से मुलाकात के बाद पाकिस्तान सरकार पर गकई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एक ओर जहां मुलाकात के दौरान बीच में कांच की दीवार को लेकर भारत की ओर से ऐतराज जताया गया वहीं अब जाधव की पत्नी की जूती, मंगलसूत्र और चूड़ियों को उतरवाने को लेकर भी भारत में गुस्सा है।
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया का भी शर्मनाक रवैया सामने आया है। मुलाकात के बाद जाधव की मां से पाकिस्तानी पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह 'कातिल' बेटे से मिलकर खुश हैं। जाधव की मां और पत्नी से पत्रकारों ने चीखते हुए कई सवाल किए। एक ने जाधव की पत्नी से पूछा, “मुलाकात कैसी रही जी? आपके पतिदेव ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली है, इसके बारे में क्या कहती हैं आप?”
कुलभूषण की मां से भी पाक मीडिया ने सवाल पूछे, जिससे उन्हें बिना कुछ बोले हटना पड़ा। पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछा “आप उनसे मिलकर खुश हैं? आपके क्या जज्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद? पाकिस्तान कातिलों को मिलाता है, क्या आप पाकिस्तान को शुक्रिया अदा करना चाहेंगी?”
#WATCH Islamabad: Pakistani journalists heckle & harass #KulbhushanJadhav's mother & wife after their meeting with him, shout, 'aapke patidev ne hazaron begunah Pakistaniyo ke khoon se Holi kheli ispar kya kahengi?' & 'aapke kya jazbaat hain apne kaatil bete se milne ke baad?' pic.twitter.com/MUYjPmHY6F
— ANI (@ANI) December 26, 2017