Advertisement

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की की पहली प्रतिक्रिया, "खून-खराबा और युद्ध खत्म करना मकसद"

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की सोमवार को वॉशिंगटन पहुँचेंगे, जहां उनकी मुलाकात...
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की की पहली प्रतिक्रिया,

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की सोमवार को वॉशिंगटन पहुँचेंगे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। ज़ेलेन्स्की ने शनिवार को यह घोषणा की और कहा कि यह बैठक “खून-खराबा और युद्ध समाप्त करने” के मुद्दे पर केंद्रित होगी।

ज़ेलेन्स्की ने बताया कि उन्होंने ट्रंप से टेलीफोन पर लंबी और गंभीर बातचीत की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई अपनी वार्ता के “मुख्य बिंदुओं” के बारे में जानकारी दी। ज़ेलेन्स्की ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “सोमवार को मैं वॉशिंगटन, डी.सी. में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा। हम युद्ध और हिंसा को समाप्त करने से जुड़ी सभी बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। मैं इस आमंत्रण के लिए आभारी हूँ।”

यह बैठक अलास्का में ट्रंप-पुतिन वार्ता के तीन दिन बाद हो रही है, जहाँ से न तो कोई युद्धविराम की घोषणा हुई और न ही कोई ठोस प्रगति सामने आई। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने पुष्टि की कि ट्रंप ने वॉशिंगटन लौटते समय विमान में ही ज़ेलेन्स्की से “लंबी बातचीत” की थी।

यूरोपीय आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बातचीत में बाद में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, नाटो महासचिव मार्क रुटे और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन भी शामिल हुए।
यूरोपीय नेता, जिन्हें अलास्का बैठक से बाहर रखे जाने की आशंका थी, ने बाद में अपनी अलग चर्चा भी की। इस बीच, यूक्रेन ने आरोप लगाया कि शिखर वार्ता के तुरंत बाद रूस ने 85 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।

अलास्का वार्ता के बाद ट्रंप और पुतिन ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की, लेकिन पत्रकारों से कोई सवाल नहीं लिया।
ट्रंप ने कहा, "अभी सौदा नहीं हुआ है, लेकिन प्रगति हुई है। सौदा तभी होगा, जब सब पर सहमति हो।” उन्होंने बैठक को “बेहद उपयोगी” बताया और कहा कि “कई मुद्दों पर सहमति बनी है”, लेकिन वे विस्तार में नहीं गए।
उन्होंने बस इतना जोड़ा, “कुछ ही मुद्दे बचे हैं, जिनमें से एक सबसे अहम है।”

पुतिन ने भी अपने बयान में सहयोग की सामान्य बातें कहीं और कहा—“हमें उम्मीद है कि जो समझ बनी है, वह यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगी।” इस दौरान जब ट्रंप ने भविष्य में दूसरी बैठक की संभावना जताई, तो पुतिन मुस्कराए और अंग्रेज़ी में बोले—“नेक्स्ट टाइम इन मॉस्को।”
पुतिन ने ट्रंप से यह भी कहा कि यदि 2022 में जब युद्ध शुरू हुआ, तब जो बाइडेन की जगह ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध कभी नहीं होता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad