सीरिया के पूर्वी शहर डेर इजोर में सरकार समर्थक बलों के खिलाफ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले में दर्जनों असैन्य लोगों सहित कम से कम 300 लोग मारे गए हैं। सीरिया की सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी है। सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना के मुताबिक, इनमें से अधिकांश लोग शनिवार को महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों पर किए गए हमले में मारे गए हैं। इन लोगों में बड़ी संख्या में सीरियाई सैनिकों के परिजन या सरकार समर्थक लोग हैं।
इससे पहले ब्रिटेन की संस्था सीरियन आब्जर्वेटरी फाॅर ह्यूमन राइट्स ने शनिवार की हिंसाा में कम से कम 135 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। संस्था के मुताबिक, दीर अल जूर पर शनिवार को हुए हमले के बाद आईएस ने शहर के उत्तर-पश्चिम के क्षेत्राें में कब्जाए गए अल बागलियेह के कम से कम 400 आम लोगों का अपहरण किया। संगठन प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, जिनका अपहरण किया गया है उनमें महिलाओं, बच्चों तथा सरकार समर्थित लड़ाकों के परिजन सहित सभी सुन्नी हैं। इन्हें आईएस के नियंत्रण वाले अन्य क्षेत्राें में ले जाया गया है।