पाकिस्तान में हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद खुद की ही पार्टी के बीच घिरे पंजाब प्रांत के सूचना और सांस्कृतिक मंत्री फैयाजुल हसन चौहान को आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इस बात की पुष्टि की। चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू समुदाय को 'गाय का मूत्र पीने वाला' बताया था। इसके बाद इमरान खान समेत पार्टी के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की। ट्विटर पर भी पाकिस्तान ट्रेंडिंग में #SackFayazChohan टॉप पर था। लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
क्या कहा था फैयाज ने
फैयाज चौहान ने कहा था, 'हम मुस्लिम हैं और हमारे पास झंडा है, झंडा है मौला अली की बहादुरी का, झंडा है हजरत उमर के शौर्य का। तुम हिंदुओं के पास यह झंडा नहीं है, यह तुम्हारे हाथ में नहीं है।' उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा था, ‘इस भ्रम में न रहो कि तुम हमसे सात गुना ज्यादा बेहतर हो। जो हमारे पास है, वह तुम्हारे पास नहीं है। मूर्ति को पूजने वाले।’
बाद में मांगी माफी
हालांकि मंत्री ने अपने इस बयान पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि यह बात उन्होंने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए कही थी। फयाज ने कहा था कि वह इसे धर्म का अपमान नहीं मानते। पीटीआई नेता नईमुल हक ने कहा था कि फैयाज चौहान ने हिंदू समुदाय के लिए अपमानजनक बयान दिया है।