प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय रोज़गार मेले में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए और कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर पैदा कर रही है।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फार्मा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे...ऑटोमोबाइल उद्योग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में ये दोनों उद्योग (फार्मा और ऑटोमोबाइल उद्योग) और विकसित होने वाले हैं।"
#WATCH फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे...ऑटोमोबाइल उद्योग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में ये दोनों उद्योग (फार्मा और ऑटोमोबाइल उद्योग) और विकसित होने वाले हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/EcxnXLxlG9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
उन्होंने कहा, "पर्यटन क्षेत्र 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा, जिससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।"
पर्यटन क्षेत्र द्वारा 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देने की संभावना है, जिससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे: पीएम मोदी pic.twitter.com/v63VF5oDLX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। उन्होंने कहा, "जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं।"
#WATCH भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा...जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/nH1kNhNi15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
गौरतलब है कि रोज़गार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से, गृह मंत्रालय ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफएस) जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, सेंट्रल औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती की है।
देश भर से चुने गए नए लोगों को गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी) और गैर-सामान्य ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे। पीएम ने नई नियुक्तियों को 'अमृत रक्षक' करार दिया और उनसे अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने कहा, "युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए हमने बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूं। मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की भी रक्षा करेंगे।"
#WATCH आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूं। मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की भी रक्षा करेंगे: प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/ytnM93qwoj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं, जिसमें अधिक भाषाओं में परीक्षा देने का विकल्प भी शामिल है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था की स्थिति से अधिक निवेश होता है। पीएम ने कहा, "उत्तर प्रदेश कभी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है।"
#WATCH उत्तर प्रदेश कभी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/pjiLKPgKxS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
बता दें कि नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा, जहां 673 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप में उपलब्ध कराए गए हैं। इस कार्यक्रम को कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।