Advertisement

बिहार की राजनीति में ईमानदार भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि वह बिहार की राजनीति में...
बिहार की राजनीति में ईमानदार भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर द्वारा निभाई जा रही ‘‘ईमानदार भूमिका’’ की सराहना करते हैं, क्योंकि जो भी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं, बल्कि राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है।

प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के संस्थापक हैं। जब पासवान से किशोर द्वारा उनके 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के नारे को ‘हाईजैक’ करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को ‘हाईजैक’ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं।" 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े निर्वाचन आयोग के फैसले पर ‘‘राजनीति’’ करने और ‘‘झूठा विमर्श’’ गढ़ने का बुधवार को आरोप लगाया। उन्होंने विपक्षी दलों पर लोगों में भय पैदा करके मत हासिल करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। चिराग ने कहा कि सरकार बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत किसी भी मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा कि भारत के अगले उपराष्ट्रपति पर फैसला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी सहयोगी दलों द्वारा आम सहमति से लिया जाएगा। 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर चिराग ने कहा कि बिहार में भाजपा, जद (यू) और अन्य सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू नहीं हुई है। चिराग ने अपने उस बयान को भी स्पष्ट करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोजपा (आरवी) बिहार की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगी होने के नाते सभी सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है। बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर के बारे में पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर ‘‘राजनीति’’ कर रहे हैं और ‘‘झूठा विमर्श’’ गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल हर चुनाव के बाद मतदाता सूची में अनियमितताओं की शिकायत करते रहे हैं। चिराग ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस कवायद (एसआईआर) को लेकर बिहार के मतदाताओं को भयभीत करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दल मतदाताओं को डराकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad