समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक लखनऊ के दारुसफा ए ब्लॉक के कामन हाल में हुई । राष्ट्रीय कमेटी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने ली।
भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार दलित पिछड़ों और वंचितों के खिलाफ है।उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के जननायक अखिलेश यादव को आशा भारी निगाहों से देख रहा है और उत्तर प्रदेश के दबे कुचले वंचित बहुजन समाज के लोगों ने यह ठान लिया है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। भारती ने कहा कि अंबेडकर वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बूथ बूथ पर जाकर दलित वंचित लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2027 के विधान चुनाव में अभी से सभी अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जूट जाए । अंबेडकर वाहिनी सपा का महत्वपूर्ण अंग है।इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी अधिक है कि दलित समाज के लोग, समाजवादी पार्टी के साथ बाबा साहब का संविधान बचाने के लिए जुड़े और 2027 मे वोट दें।
राम बाबू सुदर्शन राष्ट्रीय महासचिव ने कहाकि देश में पीडीए समाज के जननायक एकमात्र नेता माननीय अखिलेश यादव जी है जो गरीब दलित वंचित की आवाज सड़क से लेकर संसद तक उठा रहे हैं और उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं।2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारी को सबसे ज्यादा सम्मान मिलेगा।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से तरुण रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी, सत्य प्रकाश सोनकर, श्रवण पटेल, सुधीर गौतम, विष्णु जाटव, डाक्टर हरविंदर कुमार, डॉक्टर रघुवीर चौधरी, विनायक सोनकर, सुमन दिवाकर, राजेश भारतीय, मोर सिंह जाटव, राकेश रंजन, भूपेंद्र कुमार, रणवीर सिंह जाटव, किरण वर्मा, सत्येंद्र कुमार पानू राम मूर्ति चौरसिया, सोनू भारती, मिराज अहमद, शीतला चरण वर्मा, लाल सिंह गौतम, लता सागर, पूनम चंद्रा, राजा वाल्मीकि, श्याम सिंह यादव, राधेश्याम भारती, बिजेंद्र भारती, चंदन कनौजिया, जितेंद्र कुमार भारती, बसंत ददीया, उत्कर्ष पटेल, संतोष रावत, धीरेंद्र जाटव, सतीश गौतम, सियाराम जैसल, जितेंद्र रावत, डॉक्टर अतेंद्र कुमार, पूजा अंबेडकर, रीता कर्दम, ऋषिराज गौतम, इंजीनियर वीरेंद्र भारती, जेके चौहान, जितेंद्र बाल्मीकि, रामबाबू सोनकर, सुमन भार्गव, उमाशंकर बेरिया आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।