Advertisement

रामबहादुर राय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के चेयरमैन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के बोर्ड को नया प्रमुख मिल गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इस पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय के नाम की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे राजनैतिक उठापटक के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
रामबहादुर राय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के चेयरमैन

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में इस केंद्र को सन 1985 में स्थापित किया गया था। इस कला केंद्र को सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। मौजूदा सरकार ने इस केंद्र के बोर्ड को भंग कर दिया है और राम बहादुर राय के रूप में नया निदेशक दे दिया है।

राम बहादुर राय से पहले चिन्मय खान इस पद पर थे। इस टीम में 20 सदस्य होंगे, जिसमें सोनल मानसिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नितिन देसाई, के अरविंद राव, रति विनय झा, प्रोफेसर निर्मला शर्मा, हर्ष न्योतिया, पद्म सुब्रमण्यम, सरयू दोषी और प्रसून जोशी शामिल हैं।


केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा ‘पहली बात तो यह कि इस बोर्ड को भंग नहीं किया गया है। समयावधि पूरी होने के बाद ही यह बदलाव हुआ है।’ राम बहादुर के नाम पर सहमति के बारे में उन्होंने कहा, ‘जिस स्तर का यह संस्थान है, उसके अनुरूप राय साहब का नाम उपयुक्त था।’ श्री राय समाज सेवी, वरिष्ठ पत्रकार और प्रसिद्ध गांधीवादी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad