Advertisement

टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने जीता ‘बिग बॉस 19’, 50 लाख रुपये की इनामी राशि

अभिनेता गौरव खन्ना लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 19 के विजेता बन गए हैं और उन्होंने अपनी...
टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने जीता ‘बिग बॉस 19’, 50 लाख रुपये की इनामी राशि

अभिनेता गौरव खन्ना लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 19 के विजेता बन गए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी फरहाना भट्ट को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

शो के मेजबान एवं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने खन्ना को 50 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की।

खन्ना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे बहुत प्यार मिला। मुझे जो बात सबसे अच्छी लगी, वह यह है कि मैं जरा भी नहीं बदला। मैं वैसा ही हूं, जैसा घर (बिग बॉस घर) में जाने से पहले था और लोगों को यही गुण बहुत पसंद आते हैं। मैं ना तो बदला और ना ही मैंने कुछ बनावटी किया।’’

‘अनुपमा’ और ‘सीआईडी’ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर टीवी कलाकार ने कहा कि उनके लिए अहम मोड़ तब आया जब सलमान खान ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मैं इतना खुश था कि अपने आंसू रोक नहीं पाया।’’

यह पूछे जाने पर कि वह जीती हुई राशि का क्या करेंगे, खन्ना ने कहा कि वह अपनी एमबीए डिग्री का लाभ उठाएंगे और उसे बुद्धिमानी से निवेश करेंगे।

‘बिग बॉस’ 19 की शुरुआत 24 अगस्त को हुई थी और इसमें भट्ट उप विजेता रहीं।

‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं भट्ट ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें इस कार्यक्रम के जरिए कई लोगों का दिल जीतने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी नजर कभी ट्रॉफी पर नहीं थी। मैं बस अपना काम किए जा रही थी, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही थी और अपना 100 प्रतिशत योगदान देने की कोशिश कर रही थी। जब मैं घर से बाहर आई और मैंने लोगों का प्यार देखा, तो मुझे ट्रॉफी न जीत पाने का कोई मलाल नहीं हुआ। मैंने सोचा कि जो भी ट्रॉफी जीतना चाहता है, जीत सकता है, मैंने लोगों के दिल जीत लिए हैं।’’

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे।

सोशल मीडिया ‘इन्फ्ल्यूएंसर’ तान्या मित्तल चौथे स्थान पर रहीं और संगीतकार अमाल मलिक ने पांचवां स्थान हासिल किया।

ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का प्रमोशन करने अपनी सह-कलाकार अनन्या पांडे के साथ पहुंचे। टीवी अभिनेता करण कुंद्रा और सनी लियोनी तथा भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी मौजूद रहे।

खान ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को भी श्रद्धांजलि दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad