Advertisement

डॉ. रघुवीर चौधरी ज्ञानपीठ से नवाजे गए

एक गरिमामय समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गुजराती के प्रख्यात लेखक डॉ. रघुवीर चौधरी को 51वां ज्ञानपीठ अवॉर्ड दिया। दिल्ली में संसद भवन पुस्तकालय में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारो, साहित्यारों और सुधि पाठक जनों ने हिस्सा लिया।
डॉ. रघुवीर चौधरी ज्ञानपीठ से नवाजे गए

इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा, एक विद्वान और आचार-व्यवहार में गांधीवादी डॉ. चौधरी भारत के बौद्धिक वर्ग में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा, डॉ. चौधरी अध्यापक भी हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह छात्रों के लिए प्रेरणा हैं।

गुजराती भाषा के मशहूर लेखक रघुवीर चौधरी का जन्म गांधीनगर के बापुरा में हुआ था। सत्तर वर्षीय चौधरी को वर्ष 2015 का यह पुरस्कार दिया गया है। उनकी 80 से भी ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad