इस लड़ी में पहले दिन 30 नवंबर को लेखक असगर वजाहत का लिखा ‘जिस लाहौर नीं वेखेया ओ जमेया नी’ का मंचन होगा। नाटक का निर्देशन रवि तनेजा ने किया है। एक दिसंबर को स्वराजबीर का लिखा ‘कच्ची गढ़ी’ नाटक का मंचन होगा, जिसका निर्देशन केवल धालीवाल ने किया है। संगीता गुप्ता के निर्देशन में पुंडीर नायर का लिखा नाटक ‘मौत दी तीसी’ का मंचन दो दिसंबर को होगा और आखिरी दिन तीन दिसबंर को पाली भूपेंद्र सिंह का लिखा और निर्देशित नाटक ‘दिल्ली रोड ते इक हादसा’ का मंचन होगा।
पंजाबी अकादमी दिल्ली की ओर से तमाम नाटकों का मंचन श्री राम सेंटर फॉर आर्ट एंड कल्चर में शाम 6.15 बजे होगा। इस दौरान दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य आतिथि होंगे।