Advertisement

इंडिया फाउंडेशन कराएगा चौथा धर्म धम्म सम्मेलन

इंडिया फाउंडेशन का धर्म और समाज अध्ययन केंद्र भोपाल में दो दिवसीय धर्म-धम्म कान्फ्रेंस करा रहा है। दो दिवसीय यह कान्फ्रेंस 19-20 अक्टूबर 2016 को होगी। चौथे अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म कान्फ्रेंस में इस बार का विषय होगा, धर्म और राजतंत्र।
इंडिया फाउंडेशन कराएगा चौथा धर्म धम्म सम्मेलन

यह सम्मेलन सांची विश्वविद्यालय और भोपाल सरकार के सहमयोग से होगा। इस बार आंग सान सू ची इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इससे पहले महेन्द्र राजपक्षे ने धर्म-धम्म सम्मेलन में हिस्सा लिया था। भारत और बौद्ध धर्म को मानने वाले अपनी सांस्कृतिक जड़ों को एक ही मानते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad