Advertisement

'औरतों के जीवन के खुलेपन की कहानी'

साहित्य अकादेमी, दिल्ली के प्रवासी मंच कार्यक्रम में अरुणा सब्बरवाल ने अपनी कहानी उडारी का पाठ किया। चर्चा में वक्ताओं की आम राय थी कि यह औरतों के जीवन में आए खुलेपन ‌की कहानी है। ज्यादातर पसंद आई कहानी पर यह भी कहा गया कि लंदन में विवाहेतर और अकेली महिलाओं के संबंधों को जो पारिवारिक-सामाजिक मान्यता है, वह दिन भारत के लिए अभी दूर है।
'औरतों के जीवन के खुलेपन की कहानी'

हालांंकि कुछ श्रोताओं का मानना था कि भारत में भी इस तरह के संबंधों को स्वीकृति मिलने लगी है। कुल मिला कर कहानी ने कई विंदुओं पर खुलकर बहस का अवसर प्रदान किया।

प्रेमचंद विशेषज्ञ और हिंदी संस्‍थान, आगरा के उपाध्यक्ष कमलकिशोर गोयनका का मानना था कि आदमी कहीं भी हो उससे उसका गांव छूटता नहीं है। हां, आज के युवाओं की सोच थोड़ी भिन्न है। भूमंडलीकरण उनमें पूरी तरह समा गया है। सब्बरवाल के कहानी संग्रह उडारीके भूमिका लेखक, युवा कथाकार अजय नावरिया ने कहा कि तेजेन्द्र शर्मा की कब्रकामुनाफा और दिव्या माथुर की पंगा की श्रेणी में इसे भी रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लंदन में वैयक्तिक आजादी है। हालांकि हम भी उस तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन दृष्टि की समस्या है।

वहीं प्रवासीसंसार के संपादक राकेश पांडेय का जोर इस बात पर था कि बाहर जो भारतीय हैं वहां के उनके सुख-समस्याओं और अंतर्द्वंद्व को कहानी का विषय बनाया जाना चाहिए। जब कि अमरनाथ 'अमर' का कहना था कि वहां खुलापन और प्रौढ़ाओं में संबध बनना समय की मांग है। हमारे यहां उन्हें परिवार का सहारा मिल जाता है। लेकिन भारत के महानगर भी अब उसी ओर बढ़ रहे हैं।

अकादेमी के हिंदी संपादक कुमार अनुपम के स्वागत-आभार के बीच हुई चर्चा में निर्मल वर्मा की लंदनकीएकरात और उषा राजे सक्सेना की वाकिंगपार्टनर का भी विशेष उल्लेख हुआ। प्रदीप पंत, गिरिराजशरण अग्रवाल, सरोज श्रीवास्तव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad