Advertisement

गांव बचेंगे तभी भारत बचेगा

आज के गांव संचार क्रांति से तो जुड़ गये हैं लेकिन संवेदनशीलता और भाईचारा वहां से खत्म हो रही है, जो उनकी विशिष्ट पहचान थी। यह चिंता कांस्टीटयूशन क्लब में रविवार की शाम जिंदगी पाउंडेशन द्वारा साहित्यायन ट्रस्ट के विशेष सहयोग से आयोजित वर्तमानमेंगांव विषयक संगोष्ठी में शामिल लगभग सभी वक्ताओं ने व्यक्त की। लेखक राजेश सक्षम को सुरेन्द्र तिवारी सम्मान से नवाजा गया। यह कार्यक्रम दिवंगत साहित्‍यकार सुरेंद्र तिवारी की याद में आयोजित किया गया।
गांव बचेंगे तभी भारत बचेगा

वयोवृद्घ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र ने कहा कि  महात्मा गांधी १९०९ में हिन्द स्वराज लिखने से लेकर १९३६ तक लगातार हरिजन समेत अपनी पत्रिकाओं में लिखते रहे कि गांव और उसकी संस्कृति को बचाना बहुत जरूरी है। भारत को बचाना है तो गांव को बचाना होगा। लेकिन अफसोस कि आजादी पाने के बाद बने देश के संविधान से गांधी और उनके सपने दोनों गायब थे। पश्चिमी सभ्यता जिसे वे शैतानी सभ्यता कहते थे, ने देश को बुरी तरह अपने शिकंजे में ले‌ लिया है और विकास के नाम पर शहरों की कुरीतियां और बुराइयां गांवों तक पहुंच गई हैं।

स्वाधीन भारत में अंग्रेजों के समय से भी ज्यादा उपेक्षा झेल रहे गांव आज भी पलायन, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि से बुरी तरह ग्रस्त हैं। भाईचारा, संवेदनशीलता, चौपालचर्चा आदि की संस्कृति आदि को बचाया न गया तो हर गांव को दिल्ली भले ही बना दें लेकिन वह गांव नहीं रह जाएगा। क्षेत्रीय अखबारों के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने बाबूराव विष्‍णु पराड़कर के उस प्रसिद्घ संपादकीय एकपाईएकभाई की याद दिलाई जिसको पढ़कर लोगों ने उन अंग्रेजी एजेंटों को मारकर भगा दिया था जो द्वितीय विश्वयुद्घ के दौरान हर परिवार को सेना के लिए एक व्यक्ति और एक पैसा वसूल रहे थे।

मारिशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन ने कहा कि डेढ़ सौ साल पहले यहां गांवों से जो गये वही आज मारिशस पर राज कर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने गांव की भरोसे, भाईचारा और श्रम की संस्कृति नहीं छोड़ी। इसलिए गांव को न छोड़ें उससे ही सबकुछ है। पूर्व राजनयिक अनूप मुद्गल का मानना था कि भारत के गांव इसलिए पीछे हैं वे पैदा करते हैं उसका सही दाम नहीं मिलता। ओंकारेश्वर पांडेय की सटीक टिप्पणियों के साथ संचालित कार्यक्रम में बृजेन्द्र त्रिपाठी, आरती स्‍मित, अजीत दुबे, रजनीकांत वर्मा आदि ने शिरकत की। धन्यवाद जयप्रकाश मिश्र ने दिया। प्रस्‍तुति-सत्येन्द्र प्रकाश

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad