Advertisement

अरसे बाद पंकज उधास

मशहूर गगल गायक जल्द ही दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में श्रोताओं को गजल सुनाएंगे।
अरसे बाद पंकज उधास

लंबे वक्त के बाद गजल की पहचान बन चुके पंकज उधास अपने श्रोताओं से फिर रूबरू होंगे। दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए श्रोताओं में अभी से बेकरारी है। 

चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल, एक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल, चिठ्ठी आई है, आई है चिठ्ठी आई है, थोड़ी-थोड़ी पिया करो जैसी गजले गाने वाले पंकज उधास बहुत दिनों बाद किसी लाइव कंसर्ट में हिस्सा ले रहे हैं। खामोशी की आवाज नाम से इस कार्यक्रम के लिए तैयारी जोर-शोर पर हैं। 

कार्यक्रम को मीडिया वायर आजोजित कर रहा है। मीडिया वायर के अमित दिवेदी का कहना है कि यह कार्यक्रम 1 मार्च को होने वाला है लेकिन अभी से इसके लिए जबर्दस्त उत्साह है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad