Advertisement

शास्त्रीय संगीत की मौलिकता बरकरार रखना मुश्किल है : गिरिजा देवी

ठुमरी की रानी गिरिजा देवी का कहना है कि आज के दौर में भारतीय शास्त्रीय संगीत की मौलिकता बरकरार रखना काफी मुश्किल हो गया है। शास्त्रीय संगीत की 87 वर्षीय प्रख्यात गायिका ने पीटीआई भाषा से कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की मौलिकता को समकालीन परिवर्तनों के इस दौर में बरकरार रखा जा सकता है लेकिन इसको लेकर अफसोस जाहिर करने का भी कोई मतलब नहीं है।
शास्त्रीय संगीत की मौलिकता बरकरार रखना मुश्किल है : गिरिजा देवी

पद्म विभूषण और हिंदुस्तानी संगीत के लिये साहित्य नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित गायिका ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी उम्र किसी को साधना करने से रोक सकती है।

उन्होंने कहा,  आपकी उम्र तब तक कोई मायने नहीं रखती जब तक आप अपने संगीत करियर में सक्रिय हैं और साधना करते हैं। गिरिजा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपराजित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया था।

उन्होंने कहा,  अगर उन्हें उनकी संगीत की शैली से प्यार है तो उन्हें ऐसा करने दीजिए। जैसे-जैसे समय बीतता है, उसमें (संगीत) बदलाव आ सकते हैं और मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad