67 साल की शास्त्रीय गायिका के परिवार में उनके पति, बेटा और बेटी हैं। 14 सितंबर, 1948 को कानपुर में जन्मी वीणा ने पंडित शंकर श्रीपद बोडास और उनके भाई पंडित काशीनाथ शंकर बोडास से संगीत सीखा था। खयाल और भजनों के लिए प्रसिद्ध वीणा को वर्ष 2013 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने गायन और संस्कृत साहित्य दोनों में स्नातक और परास्नातक किया था। वर्ष 1984 में वीणा अपने पति हरि के साथ पुणे आ गयी थीं। प्रसिद्ध गायिका और उनकी शिष्या अंजलि मालकर ने पीटीआई- से कहा, मैं खुशकिस्मत थी कि उनके संरक्षण में संगीत सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा, उनकी आवाज की गूंज दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती थी। गुरुवार को उनकी अंत्येष्टि के समय प्रसिद्ध तबला वादक पंडित सुरेश तलवालकर एवं रामदास पालसुले, गायक विकास काशलकर सहित अन्य मौजूद थे।
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका वीणा सहस्त्रबुद्धे का निधन
ग्वालियर घराने की प्रख्यात गायिका वीणा सहस्त्रबुद्धे का दो दिन पूर्व निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement