उपेक्षित बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था नंदिनी फाऊंडेशन की ओर से दिल्ली के आजाद ऑडिटोरियम में वतन की राह पर नाम से आयोजित समारोह में मुक्तेश चंद्र ने जैसे ही ऐ मेरे वतन के लोगों पर बांसुरी की तान छेड़ी ऑडिटोरियम में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
देश भक्ति पर आधारित दूसरे गाने होंठों पे सच्चाई रहती है पर मुक्तेश की बांसुरी की तान के साथ कथक कलाकार शैली यशस्वी की जुगलबंदी आकर्षण का केंद्र रही। मुक्तेश चंद्र कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम में गायिका निशि सिंह के देशभक्ति के तरानों ने भी समां बांध दिया।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर दीपक मिश्रा की संस्था चाइल्ड होम के बच्चे दिनेश हलचल, जुगलबंदी की टीम, प्रीति संजीव देव्यांशी, गैलेक्सी, अंशिका, अंकुर पांडेय समेत कई छोटे- बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
मजदूर दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की खासियत ये थी कि इसमें मजदूर वर्ग से ताल्लुक रखने वाले बच्चों ने भी शिरकत की। प्रख्यात पेंटर और सीनियर आईआरएस संगीता गुप्ता, एनएसजी के डीआईजी आलोक कुमार, पहली महिला कार्टूनिस्ट मीता रॉय और कवयित्री निवेदिता झा ने बतौर अतिथि शिरकत थी। कार्यक्रम का संचालन किया टीवी पत्रकार अमर आनंद और टीवी एंकर गरिमा सिंह ने।