Advertisement

कैदियों के तिनके

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तिनका तिनका तिहाड़ की म्यूजिकल वीडियो सीडी जारी की। वर्तिका नंदा और विमला मेहरा की तिनका तिनका तिहाड़ को हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है। अनूठा वीडियो जिसके गायक और कलाकार कैदी ही हैं
कैदियों के तिनके

हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल हुई वर्तिका नंदा और विमला मेहरा की किताब तिनका तिनका तिहाड़ की एक वीडियो सीडी भी बनी हैइस सीडी की पूरी शूटिंग पहले तिहाड़ की जेल नंबर 2 में हुई है। इस सीडी को लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन में अपने कक्ष में रिलीज किया। यह सीडी लोक सभा टीवी के सहयोग से बनी है। इसका निर्देशन वर्तिका नंदा ने किया है। तिनका तिनका तिहाड़ नाम से वर्तिका नंदा और विमला मेहरा के संपादन में एक कविता की किताब आई थी, जिसे तिहाड़ में ही रहने वालीं कुछ महिला कैदियों ने लिखा था। इन्हीं कविताओं को तिहाड़ में शूट किया गया है।

चूंकि यह तिहाड़ की कैदियों की कविताओं पर है इसलिए इसे यहां शूट किया गया है। कविताओं को कैदियों ने ही गाया है और फिल्मांकन भी उन्हीं पर किया गया है। इस वीडियो को जनहित में बनाया गया है और इसका मकसद दुनिया भर के कैदियों को अपनी कला को उभारने के लिए प्रोत्साहित करना है।

 

इस वीडियो में कैदी बेहद उत्साह के साथ झूमते-गाते हुए देखे जा सकते हैं। करीब 9 मिनट के इस गाने में जेल की कलात्मक छवि की झलकियां भी देखी जा सकती हैं। संगीत संतोष राव ने दिया है।

 

तिनका तिनका तिहाड़ है, तिनके का इतिहास हैतिनके का अहसास हैतिनके में भी आस है’ इन पंक्तियों के साथ तिहाड़ के चुनिंदा महिला और पुरूष कैदियों की प्रस्तुति देश के मानवाधिकारकानूनी प्रक्रियाओं और सामाजिक जकड़नों के बीच एक नए अध्याय की शुरूआत करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad