Advertisement

आवरण कथा/नजरियाः असरदार हैं मशहूर लोगों की महंगी शादियां

यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की बड़ी हस्तियों की शादियां अब ‘ट्रेंडसेटर’ बन गई हैं। भव्य सजावट,...
आवरण कथा/नजरियाः असरदार हैं मशहूर लोगों की महंगी शादियां

यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की बड़ी हस्तियों की शादियां अब ‘ट्रेंडसेटर’ बन गई हैं। भव्य सजावट, अनूठी फैशन शैली, विदेशी डेस्टिनेशन और खास मेन्यू के साथ सेलिब्रिटी शादियां भारतीय वेडिंग इंडस्ट्री को नई दिशा दिखा रही हैं। दरअसल, सेलिब्रिटी शादियों ने ‘ड्रीम वेडिंग’ का मतलब बदल गया है। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे हाई-प्रोफाइल विवाह अपने व्यक्तिगत और रचनात्मक अंदाज से लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं। इन शादियों के ट्रेंड, जैसे ब्राइडल फैशन, थीम्ड डेकोर और मेहमानों के अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की पसंद बन जाते हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन भी सेलिब्रिटी प्रभाव से बढ़ा है। लेक कोमो (विराट-अनुष्का) और सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट (विक्की-कैटरीना) जैसे स्थलों ने डेस्टिनेशन वेडिंग को भव्य और आकर्षक बनाया है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की उम्मेद भवन में हुई शाही शादी के बाद यह स्थल न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय जोड़ों के बीच भी लोकप्रिय हो गया। इन जगहों ने ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है और साधारण जोड़ों के लिए भी नई संभावनाएं खोली हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कम खर्चीली शादी, मुंबई में उनके घर पर हुई। कम ग्लैमर और कम खर्च वाली इस शादी को बहुत से लोगों ने पसंद किया। वहीं, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इटली में कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों के अनुसार हुई शादी ने पारंपरिक परिधानों और दो संस्कृतियों के संगम को सुर्खियों में ला दिया। इन दोनों शादियों से प्रेरणा लेकर कई जोड़ों ने अपने समारोह को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रयास किया है।

सजावट और फैशन ट्रेंड भी सेलिब्रिटी शादियों से प्रेरित होने लगे हैं। अनुष्का शर्मा की गुलाबी साड़ी से लेकर कियारा आडवाणी के डैजलिंग ऑर्गेंजा लहंगे तक तुरंत फैशन का हिस्सा बन जाते हैं। सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा और अबू-जानी संदीप खोसला जैसे डिजाइनरों का नाम अब हर भारतीय शादी का हिस्सा बन गया है।

डिजिटल युग में सोशल मीडिया सेलिब्रिटी शादियों के प्रभाव को कई गुना बढ़ा देते हैं। दीपिका और रणवीर की इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उनके फर्स्ट लुक्स शेयर किए गए थे, कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। इन पोस्ट ने न केवल जोड़ों को प्रेरित किया, बल्कि प्लानरों और डिजाइनरों को भी अपने इनोवेशन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेलिब्रिटी शादियां भव्यता के साथ छोटे लेकिन खास विवरणों को भी महत्व देती हैं। उदाहरण के लिए, विराट-अनुष्का की शादी में मेहमानों को दिए गए पौधों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं, आलिया और रणबीर की शादी में हल्दी से लेकर संगीत तक हर रस्म को उनकी निजी जिंदगी और रिश्ते की झलकियों के साथ सजाया गया था।

इन भव्य शादियों के पीछे महीनों की योजना और मेहनत छुपी होती है। प्लानर, डिजाइनर और वेंडर का पूरा नेटवर्क इन शादियों को खास बनाने के लिए जुटा रहता है। मीडिया का दबाव, आखिरी समय में बदलाव और गोपनीयता बनाए रखने जैसे कई पहलुओं को संभालते हुए ये टीमें एक यादगार अनुभव तैयार करती हैं।

सेलिब्रिटी शादियों को देख कर आम लोगों इससे प्रेरणा मिलती है। अब आम भारतीय परिवारों में भी शादी का खर्च बढ़ता जा रहा है। अब सभी शादियों को लाइफ टाइम इवेंट मान कर चलते हैं। इसकी एक वजह सोशल मीडिया भी है। हर नवविवाहित जोड़ा अपने ड्रॉइंग रूम को शादी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ सजाना चाहता है। इसके अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप स्टेटस पर भी इन फोटो को डालना स्टेटस सिंबल हो गया है। पति या पत्नी का जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर इन फोटो का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि फोटो शूट अच्छा हो। शादी में आजकल यह भी एक जरूरी बजट के रूप में शामिल हो गया है।

जूजर लखनऊवाला

(पार्टी क्रूजर्स लिमिटेड के संस्थापक)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad