Advertisement

भारत की जीवंतता रंगमंच के लिए प्रेरणा

रंगमंच में नए नए प्रयोग करने के लिए जानी जाने वाली निर्देशक एरियन मनोउचकिने का मानना है कि भारत की प्रत्येक सड़क और गली में इसके जीवन की जीवंतता दिखाई देती है जो रंगमंच के लिए प्रेरणा है।
भारत की जीवंतता रंगमंच के लिए प्रेरणा

रंगमंच के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक इबसेन पुरस्कार की विजेता फ्रांसीसी निर्देशक ने अपने नाटकों के लिए विश्व भ्रमण किया है और इस समय वह भारत में हैं। वह 14 दिसंबर से पुडुचेरी में शुरू हो रही 16 दिवसीय कार्यशाला में शिरकत करेंगी।

 

एरियन के रंगमंच समूह थियेटर डू सोलेइल को कला के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले कलाकारों का समूह माना जाता है और पेरिस में फिलिप लीओटार्ड और रंगमंच के छात्रों के साथ मिलकर 1964 में इसकी स्थापना की थी। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने आधुनिक भारतीय रंगमंच प्रस्तुतियां नहीं देखी हैं।

 

उन्होंने बताया, मैं यह कहना चाहूंगी कि भारत में हर जगह रंगमंच है। लोगों के सौंदर्य के कारण मेरे लिए सड़कों पर रंगमंच है क्योंकि उनकी भाव भंगिमाओं में संगीतात्मकता है। ऐसे में इस यात्रा के दौरान सब कुछ रंगमंच बन गया है। मुझे रंगमंच प्रस्तुति देखने के लिए वास्तविक रंगमंचों तक जाने की जरूरत नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad