संस्था की सूचनानुसार प्रदर्शनी का उद्घाटन कल सायं 6 बजे होगा। आयोजकों का कहना है कि जो चित्रकला प्रेमी या समीक्षक ‘भारतीय कला मेला 2017’ में आर्ट हेरिटेज की प्रस्तुतियों के साक्षात्कार से वंचित रह गए हैं उनके के लिए यह बहुत ही मुफीद मौका होगा। उनका कहना है कि यहां दर्शकों को और विस्तार देखने को मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शनी आगामी 15 मार्च तक नव चित्रकारों और कला प्रेमियों के लिए प्रतिदिन खुली रहेगी। दस चित्रकार शीर्षक इस प्रदर्शनी में जिन दस प्रख्यात चित्रकारों के चित्र देखने को मिलेंगे उनके नाम है- जय झरोटिया, अनुपम सूद, शिवलाल सरोहा, सुनंदा खजूरिया, कविता जायसवाल, लतिका काट, अरुण पंडित, राजेश देब, अदिति अग्रवाल और सुकन्या घोष।