अभिनेता दिलजीत दोसांज की फिल्म "जोगी" रिलीज हो गई है । इसे 16 सितंबर सन 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में दिलजीत के साथ अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब, कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया सकारात्मक दिख रही है।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म सन 1984 की पृष्ठभूमि में दोस्ती की थीम पर आधारित है और इसके तार दिल्ली के सिख विरोधी दंगों से जुड़े हैं। कैसे कठिन दिनों में दोस्ती की सच्ची भावना सामने आती है, फिल्म इस पहलु पर बात करती है। इस फिल्म से दिलजीत ने नेटफ्लिक्स पर अपना डिजिटल डेब्यू किया है।
फिल्म के बारे में कहते हुए अली अब्बास ने बताया कि यह कठिन दिनों में सच्ची दोस्ती की दास्तां हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स के माध्यम से एक बड़ी ऑडियंस तक पहुंचेगी। इसके साथ ही दिलजीत जैसे शानदार, जिंदादिल अभिनेता का मुख्य भूमिका में नजर आना, फिल्म की कहानी को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने का माध्यम बना है । फिल्म के निर्माता अली अब्बास जफर और हिमांशु किशन मेहरा हैं।