Advertisement

सनी देओल की फिल्म चुप का पहला गीत रिलीज

  हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता सनी देओल की फिल्म "चुप" का पहला गीत रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्माताओं...
सनी देओल की फिल्म चुप का पहला गीत रिलीज

 

हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता सनी देओल की फिल्म "चुप" का पहला गीत रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को गीत "गया गया दिल ये गया" रिलीज किया। गीत के बोल गीतकार स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं जबकि संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। गीत को शाश्वत सिंह और रूपाली मोघे ने आवाज़ दी है। यह गीत अभिनेता दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी पर फिल्माया गया है।

 

गीत का लिंक : <iframe width="932" height="524" src="https://www.youtube.com/embed/6LES53tYdig" title="Chup! Gaya Gaya Gaya | Dulquer Salmaan Shreya Dhanwanthary | R Balki | Amit Trivedi |Swanand Kirkire" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

 

 

इस फिल्म में सनी देओल के साथ पूजा भट्ट और दुलकर सलमान नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मशहूर और सफल डायरेक्टर आर बाल्की ने किया है। इस फिल्म में बतौर संगीतकार महानायक अमिताभ बच्चन ने भी काम किया गया है। उनकी धुन को निर्देशक आर बाल्की ने फिल्म में शामिल किया है। 

 

 फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म बेहद रोमांचक होने वाली है। फिल्म में गुरुदत्त की फिल्म "कागज के फूल" का जिक्र है। इसके साथ ही ट्रेलर में गुरु दत्त की फिल्म "प्यासा" का गीत "ये दुनिया अगर मिल भी जाए" सुनाई देता है। ट्रेलर देखकर लगता है कि इस साइको थ्रिलर फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो समीक्षकों की रेटिंग प्रणाली से नाखुश है और इसी गुस्से में वह अपराध करता है। 

ट्रेलर लिंक  : <iframe width="932" height="524" src="https://www.youtube.com/embed/V51sMMFMWqg" title="Chup! | Official Trailer | Sunny Deol, Dulquer Salmaan, Shreya Dhanwanthary, Pooja Bhatt | R Balki" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

 

 

"चुप "आर बाल्की द्वारा निर्देशित है। इसका निर्माण राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा किया गया है। मूल कहानी आर बाल्की की है, पटकथा और संवाद आर बाल्की और समीक्षक से लेखक बने राजा सेन ने ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखा है। फिल्म में एस डी बर्मन, अमित त्रिवेदी, स्नेहा खानवलकर और अमन पंत का संगीत है। फिल्म में साहिर लुधियानवी, कैफ़ी आज़मी, स्वानंद किरकिरे के गीत है। फिल्म ‘चुप’ 23 सितंबर सन 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad