प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज पेश किया गया बजट देश की नींव मजबूत करने वाला बजट है। मोदी ने बजट को किसान, आम आदमी, व्यवसाय और विकास का हितैषी बताया।
Desh ki neev mazboot karne wala budget hai, farmer friendly, common man friendly, business friendly aur development friendly hai: PM Modi #UnionBudget2018
— ANI (@ANI) February 1, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट खाद्य प्रसंस्करण से लेकर फाइबर ऑप्टिक्स तक, रोड से लेकर शिपिंग तक. युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, ग्रामीण भारत से लेकर आयुष्मान भारत तक, डिजिटल इंडिया से स्टार्ट अप इंडिया तक लोगों की उम्मीदों को मजबूत करने और करोड़ों भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है।
I congratulate the Finance Minister for the decision regarding Minimum Support Price. I am sure it will help the farmers tremendously: PM Modi #UnionBudget2018
— ANI (@ANI) February 1, 2018
मोदी ने कहा कि बजट आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगा। इसमें सभी सेक्टर पर फोकस किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं वित्त मंत्री को न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए बधाई देता हूं। इससे किसानों का काफी फायदा होगा।
Humne ease of living ki bhaavna ka vistaar ujjwala yojna mein bhi dekha hai. Ye yojna desh ke ghareeb mahilaon ko na sirf dhuyen se mukti dila rahi hai balki unke sashakrikaran ka bhi bada maadhyam bani hai: PM Modi #UnionBudget2018
— ANI (@ANI) February 1, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने इस ऑफ लिविंग की भावना का विस्तार उज्ज्वला योजना में देखा है। ये योजना देश के गरीब महिलाओं को ना सिर्फ धुएं से मुक्ति दिला रही है बल्कि उनके सहकारीकरण का भी बड़ा माध्यम बन रही है।