पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सीएनजी और पीएनजी की कीमत में लगभग एक रूपया प्रति यूनिट तक की कटौती हो सकती है। दरअसल, एक अक्टूबर से प्राकृतिक गैस की नई कीमत लागू होनी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है, जिसे देखते हुए सीएनजी व पीएनजी के दाम कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के मौजूद दाम को देखते हुए एक अक्टूबर से सीएनजी और पीएनजी की कीमत एक रुपये प्रति यूनिट तक घट सकती हैं। फिलहाल, प्राकृतिक गैस की कीमत 5.05 डॉलर प्रति यूनिट है। दिल्ली में सीएनजी का दाम करीब 38 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि पीएनजी की कीमत 25.35 प्रति यूनिट है। गैस के नए दाम तय करने में अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों को भी ध्यान में रखा जाएगा। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर बना हुआ है।