ऑटो एक्सपो- मोटर शो 2016 के टिकिट की बुकिंग लोगों के लिए शुरू हो गई है। टिकटों की आनलाइन बुकिंग के साथ ही महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों पर भी बेचने की व्यवस्था है वीकडेज के दौरान बिजनेस आवर्स के लिए टिकटों की दरें 650 रुपये (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक), वीकडेज में जनरल पब्लिक हावर्स के लिए 300 रुपये (दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक) और वीकएंड्स के लिए 400 रुपये (सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक) रखी गई हैं।
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), कंडेरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफक्चरर्स (सियाम) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाने वाला ऑटो एक्सपो-मोटर शो देश में अब तक का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपोजिशन बनने के लिए तैयार है।
आयोजन स्थल, इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) को आने वाले आॅटो एक्सपो-मोटर शो 2016 के लिए भव्य रूप प्रदान किया गया है।
अनुमान है कि ऑटो एक्सपो-मोटर शो 2016 में पांच सार्वजनिक दिनों के दौरान हर दिन लगभग 1.20 से 1.25 लाख दर्शक पहुंचेंगे। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले लगभग 20 फीसदी ज्यादा होगा। पिछले संस्करण में 55 प्रदर्शक आए थे। इस बार शो के आगामी संस्करण के लिए यह संख्या 65 के पार पहुंच गई है।
श्री विष्णु माथुर, महासचिव, सियाम ने कहा, ‘ऑटो एक्सपो परंपरागत रूप से ऑटोमोबाइल उद्योग के सबसे चर्चित मंचों में से एक है। हमारा विश्वास है कि ऑटो एक्सपो इस उद्योग को बेहद जरूरी बल प्रदान करता है और सुनिश्चित करता है कि इसमें भागीदारी करने वाले ब्रांडों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। हम अपने प्रतिभागियों को विनिर्माण, आरएंडडी, भविष्य की गतिशीलता और डिजाइनों में उनकी ताकत प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। हम ऑटो एक्सपो के इस संस्करण को बड़ा, बेहतर एवं अधिक आकर्षक बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं। टीम ने एक्सपो का संचालन सुगम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है एवं छोटी से छोटी बात पर भी पूरा ध्यान दिया गया है।’
आॅटो एक्सपो - मोटर शो 2016 में अशोक लीलैंड, ऑडी इंडिया, बीएमडब्ल्यू इंडिया, डैटसन, फिएट इंडिया, फोर्ड इंडिया, जनरल मोटर्स, होंडा कार्स इडिया, हुंडई मोटर इंडिया, इसूजु मोटर्स इंडिया, जैगुआर लैंड रोवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, मर्सडीज-बेंज इंडिया, निसान मोटर इंडिया, रेनो इंडिया, स्कानिया कमर्शियल व्हीकल्स इंडिया, एसएमएल इसूजु, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, वीई कमर्शियल व्हीकल्स, फॉक्सवैगन इंडिया इत्यादि जैसे वाहन विनिर्मिाताओं की भागीदारी देखने को मिलेगी। दोपहिया श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प, इंडिया यामाहा, महिद्रा 2 व्हीलर्स, पियाजियो व्हीकल्स, सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया, ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया, टीवीएस मोटर कंपनी आदि अपने नए उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे।
उपरोक्त ब्रांडों के अलावा इस संस्करण में अबार्थ, बीएमडब्ल्यू मोटोरेड, जीप, डीएसके बेनेली, पोलरिस, इंडियन मोटरसाइकल आदि जैसे नए ब्रांड भी शामिल होंगे।
वाहन विनिर्माताओं के अलावा ऑटो एक्सपो-मोटर शो 2016 में उच्च गुणवत्ता वाली बाइसिकल्स, टायर्स और ट्यूब्स, ऑयल कंपनियां, ऑटोमोटिव डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं आईटी फॅार ऑटोमोबाइल कंपनीज, इंस्टीट्यूशंस, यूनिवर्सिटीज, ऑटो इंश्योरेंस कंपनियां और मीडिया एवं ऑटो पोर्टल्स/पब्लिकेशंस भी शामिल होंगे।
पिछली बार की तरह ही इस बार भी विंटेज कार्स के लिए अलग से पैवेलियन होगा। इसके साथ ही फोकस्ड एक्टिविटी एरिया में सेफ्टी राइडिंग, ड्रायविंग सिम्यूलेटर्स आदि जैसी आउटडोर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रोमांच यहीं समाप्त नहीं होगा क्योंकि हर दिन एनसीआर के सुपरबाइक ओनर्स के विभिन्न समूह अपनी बड़ी मशीनों का प्रदर्शन करने के लिए ऑटो एक्सपो-मोटर शो 2016 में पधारेंगे। यह समूह मोटर शो में आने वाले आगंतुकों को सुरक्षित राइडिंग के सुझाव बतायेंगे और बाइक चलाने के दौरान सही सुरक्षा उपकरण पहनने के लाभ भी बतायेंगे। हाॅल नंबर 16 में एक ‘बाॅलीवुड काॅर्नर‘ भी होगा जिसमें बाॅलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल की गईं यादगार कारें और बाइक्स रखी जाएंगी। इसी हाॅल में आगंतुकों के देखने के लिए सुपरकार्स और सुपरबाइक्स का पैवेलियन भी होगा।