Advertisement

कोयला घोटालाः सीवीसी ने अदालत में पेश किए सुझाव

सीबीआई ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा दिए गए उस सुझाव (रेफरेंस) की प्रति गुरुवार को विशेष अदालत में पेश की जिसके आधार पर कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
कोयला घोटालाः सीवीसी ने अदालत में पेश किए सुझाव

जांच अधिकारी ने सीवीसी द्वारा सीबीआई को दिए गए सुझाव की एक प्रति रिकॉर्ड के लिए पेश की। इस सुझाव के आधार पर ही सीबीआई ने प्राथमिक जांच (पीई) पंजीकृत की थी। 

अदालत ने तीन फरवरी को सीबीआई से कहा था कि वह सीवीसी की मूल सलाह या सुझाव को अदालत में पेश करे। इसके साथ ही अदालत ने एजेंसी से इस मामले में पीई भी पेश करने को कहा। सीबीआई ने बाद में क्लोजर रपट पेश की थी।  

विशेष सीबीआई जज भरत पाराशर ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 मार्च तय की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad