Advertisement

त्योहारी मौसम से वाहन बाजार में बहार, कार बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

कार बिक्री में लगातार 12वें महीने बढ़ोतरी का रुख है। अक्टूबर माह में कारों की बिक्री 21.8 प्रतिशत बढ़ गई है। दरअसल त्योहारी मौसम में लगातार मांग से वाहन उद्योग में यह रौनक आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक घरेलू बाजार में अक्टूबर माह के दौरान कारों की बिक्री बढ़कर 1,94,158 इकाइयों की रही जो 2014 के इसी माह में 1,59,408 इकाइयों की थी।
त्योहारी मौसम से वाहन बाजार में बहार, कार बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

समीक्षाधीन अवधि में कुल मिलाकर कारों की बिक्री 21.46 प्रतिशत बढ़कर 2,68,629 इकाइयों की रही जो पिछले साल के इसी माह में 2,21,163 इकाइयों की थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, त्योहारी मौसम वाहन उद्योग में खुशी लाया है क्योंकि पिछले महीने हर खंड में बिक्री बढ़ी। उन्होंने कहा कि कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहन समेत विभिन्न खंडों में इस महीने अच्छी वृद्धि दर्ज हुई।

कुल मिलाकर त्योहारी मौसम की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए माथुर ने कहा, पिछले महीने के कुछ और आंकड़े आने हैं लेकिन अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक यह त्योहारी मौसम पिछले मौसम के मुकाबले बेहतर रहेगा। बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 21.54 प्रतिशत बढ़कर 97,951 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 80,589 इकाई थी।

कंपनी के सवारी वाहनों की बिक्री 24.72 प्रतिशत बढ़कर 1,21,063 इकाई हो गई जिसमें अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे नए उत्पादों का अच्छा योगदान रहा। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कारों की बिक्री 4.78 प्रतिशत बढ़कर 39,709 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 37,894 इकाई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad