Advertisement

छोटे शहरों में भी पहुंचेगा एफएम

सरकार ने छोटे शहरों एवं कस्बों तक एमएफ रेडियो की सेवाएं पहुंचाने की योजना बनाई है। अगले दो साल में कई स्थानों पर सैकड़ों रेडियो स्टेशन खोलने को हरी झंडी दे दी गई है। सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यहां यह जानकारी दी।
छोटे शहरों में भी पहुंचेगा एफएम

फिक्की-फ्रेम्स 2015 के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम शुरुआत में 315 शहरों के साथ तीसरे चरण की नीलामी शुरू करने वाले हैं, लेकिन हम कई और जगहों पर भी जाएंगे। शायद दो साल में करीब 900 शहरों में विभिन्न एमएफ रेडियो स्टेशन खुल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय सरकार की मीडिया इकाइयों में सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री रेडियो को लोकप्रिय बनाने में समर्थन रहे हैं।

राठौड़ ने यह भी बताया कि वर्तमान में मंत्रालय जस्टिस मुद्गल समिति की सिफारिशों के आलोक में सिनेमाटोग्राफ कानून की समीक्षा कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad