आज के समय जब गांवों का तेजी से शहरीकरण होता जा रहा है और लोग रफ्तार और स्टाइल की दिवानगी में मोटरबाइक और कारों को खरिदना पसंद कर रहे हैं, हिरो साइकिल्स ने 2015 के दिसंबर महीने में रिकार्ड छह लाख से ज्यादा साइकिलें बेचने के रिकॉर्ड बना दिया है। यह संख्या 2014 के दिसंबर के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है। हीरो साइकिल्स ने एक बयान जारी कर कहा कि दिसंबर, 2015 में हुई बिक्री भारत के साइकिल उद्योग के इतिहास में एक महीने में किसी साइकिल कंपनी द्वारा सबसे अधिक बिक्री है। कंपनी ने कहा, ग्रामीण और अर्द्ध शहरी इलाकों में जबरदस्त बिक्री और प्रीमियम साइकिल खंड में तेज वृद्धि के बल पर कंपनी ने दिसंबर, 2015 में बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
हीरो साइकिल्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा, हमने न केवल भारतीय साइकिल बाजार में अपना दबदबा बढ़ाया है, बल्कि हमारी कंपनी भारत के साइकिल उद्योग के इतिहास में एक महीने में छह लाख से अधिक साइकिलें बेचने वाली पहली कंपनी बन गई है। हीरो साइकिल्स ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान करीब 3,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया और करीब 55 लाख साइकिलों का उत्पादन किया।